शादी का जश्न मातम में बदला: हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत

 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी लोग शादी के बाद दुल्हन लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हुई है.

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने टेंपो को इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि टेंपों सड़क किनारे खाई में गिर गया. धामपुर के तिबड़ी गांव का रहने वाला एक परिवार झारखंड से दुल्हन लेकर ट्रेन से मुरादाबाद आया. यहां आकर स्टेशन से टेंपो पर सवार होकर परिवार तिबड़ी गांव जा रहा था. इसी बीच नेशनल हाईवे 74 के फायर स्टेशन के पास टेंपो में तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जहां पर यह हादसा हुआ, वहां से तिबड़ी गांव की दूरी महज 2 किलोमीटर थी.

परिवार के लोग दुल्हन के आने की तैयारी कर रहे थे. चारों ओर खुशियां ही खुशियां थी, लेकिन किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह खुशियां एकदम से मातम में बदल जाएगी. कार की टक्कर से टेंपो सड़क किनारे खाई में पलट गया. घटना के बाद हाईवे किनारे से जा रहे लोग आनन-फानन में टेंपो में सवार लोगों को बचाने के लिए पहुंचे और फिर पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मरने वालों में खुर्शीद (65) उसका बेटा विशाल (25), बहु खुशी (22) के अलावा मुमताज (45),पत्नी रूबी (32) और बेटी बुशरा (10) भी शामिल है. इसी के साथ टेंपो चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में घायल कार सवार शेरकोट निवासी सोहेल अल्वी और अमन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.