वैवाहिक साजिश का खुलासा: पत्नी ने छुपाईं नशीली गोलियां

 

अनूपगढ़ : अनूपगढ़ पुलिस ने बुधवार को गश्त के दौरान एक व्यक्ति की सूचना पर अनूपगढ़ के महाराजा गंगा सिंह मेला ग्राउंड के पास रिकवरी में उठाई गई एक बाइक के टूल बॉक्स से 128 ट्रामाडोल गोलियां बरामद की थीं। इस मामले में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले सुनील लखेसर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। प्रारंभिक पूछताछ में सुनील ने दावा किया था कि उसे किसी व्यक्ति द्वारा इस मामले में फंसाया जा रहा है।

जब यह मामला समेजा कोठी पुलिस को सौंपा गया, तो थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने मामले की गंभीरता से जांच की और धीरे-धीरे मामले का खुलासा हुआ। एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि जांच में सामने आया कि सुनील लखेसर अपनी पत्नी ममता के साथ पिछले डेढ़ साल से अनबन चल रही है। 10 दिन पहले ही ममता अपने घर लौट आई थी। इस बीच ममता ने अपनी अनबन को इतना गंभीर रूप में लिया कि उसने बदला लेने की धमकी दी थी। उसी बदले की भावना से ममता ने अपने पति को फंसाने का षड्यंत्र रचा।

एसएचओ ने बताया कि ममता ने मंगलवार रात सुनील की बाइक के टूल बॉक्स में 128 ट्रामाडोल गोलियां रख दीं, ताकि पुलिस उसे अवैध दवाओं के मामले में फंसा सके। ममता ने इसके बाद इस सूचना को किसी तीसरे व्यक्ति के जरिए पुलिस तक पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक के टूल बॉक्स से 128 गोलियां बरामद कीं।

वहीं, पुलिस ने प्रारंभ में सुनील लखेसर को आरोपी नहीं बनाया और जांच जारी रखी। जब पुलिस ने ममता से गंभीरता से पूछताछ की, तो उसने इस घटना को कबूल कर लिया और बताया कि उसने बदला लेने के लिए अपने पति की बाइक में गोलियां रखी थीं। समेजा कोठी पुलिस ने ममता को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अनूपगढ़ न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.