कैलाश गहलोत ने थामा BJP का दामन, ED-CBI दबाव के दावे खारिज

 

नई दिल्ली: रविवार को आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नेता कैलाश गहलोत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर और बैजयंत पांडा ने कैलाश गहलौत को बीजेपी ज्वाइन कराई है।  कैलाश गहलोत ने कहा, ‘आप को छोड़ना आसान नहीं था। आप में अब हालात ठीक नहीं हैं। आप में आत्मविश्वास टूट गया था।’ उन्होंने कहा, ‘ED और CBI के दबाव वाली बात गलत है। मैं किसी के दबाव में फैसला नहीं लेता हूं। हर मामले में केंद्र से टकराव गलत है।’ रविवार को आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे को सीएम आतिशी ने स्वीकार भी कर लिया था।

इस मौके पर कैलाश ने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कैलाश ने कहा था कि केंद्र से लड़ाई वक्त की बर्बादी है। आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया। आम आदमी पार्टी, आम आदमी के मुद्दे नहीं उठा रही है।  हमने वादा किया था लेकिन यमुना साफ नहीं कर पाए। यमुना आज सबसे ज्यादा प्रदूषित है। ये दिल्ली की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

AAP ने कहा था, ‘कैलाश के खिलाफ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे। कैलाश गहलोत पर ED और इनकम टैक्स की कई रेड हो चुकी थीं। उनके पास बीजेपी में जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं था। ये बीजेपी का गंदा षड़यंत्र है। बीजेपी, दिल्ली चुनाव ED और सीबीआई के बल पर जीतना चाहती है।’ आप में कैलाश गहलोत के जाने से रिक्ट कैबिनेट मंत्री पद के लिए नाम का चयन हो गया है। दिल्ली को नया कैबिनेट मिनिस्टर मिलेगा। रघुविन्दर शौकीन कैबिनेट मंत्री बनेंगे। रघुविन्दर शौकीन नागलोई से विधायक हैं। वह कैलाश गहलोत की जगह इस पद पर काबिज होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.