मेहंदी में आए फोटोग्राफर को मिली ऐसी मौत, हादसा या कुछ और?

यागांव के सिंघादेवी इलाके में शादी में मेहंदी के कार्यक्रम की फोटोग्रॉफी करने गए 37 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक कार्यक्रम खत्म होने के बाद मकान के पास से गुजर रही 11 हजार वाॅल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गया। शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ यह हादसा इतना दर्दनाक था कि झुलसने के बाद युवक की गर्दन पूरी तरह झुलसकर धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गई और धड़ करीब साढ़े तीन घंटे तक हाईटेंशन तार पर ही लटका रहा। मृतक की पहचान जतिंदर जैन निवासी फेज-9 के रूप में हुई है। उसकी बलौंगी में एमके स्टूडियों के नाम से फोटोग्रॉफी की दुकान है। जतिंदर के दोस्त राहुल ने बताया कि शनिवार को एक लड़की की शादी का मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम था। रात करीब 10 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ था। रविवार सुबह बरात आनी थी।
जतिंदर पैकअप कर अपना सामान लेने तीसरी मंजिल पर गया था। घर की ग्रिल से सिर्फ डेढ़ मीटर दूर 11 हजार वॉल्ट की हाईटेंशन तार गुजर रही थी। जतिंदर की एक साल पहले सड़क हादसे में दायीं बाजू टूट गई थी और बाजू में लोहे की प्लेट डली हुई थी। जब सामान उठाता हुआ वह ग्रिल के पास पहुंचा तो पहली बार उसे बिजली का मामूली झटका लगा तो वह पीछे हट गया। इसी दौरान दूसरी बार फिर बिजली का मामूली झटका लगा तो उसने संभलने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह संभल पाता इससे पहले ही हाईटेंशन तार ने उसे अपनी तरफ खींच लिया। झटका लगते ही उसकी गर्दन पूरी तरह से झुलस गई और धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गई। धड़ तार पर ही लटकता रहा। शादी वाले घर में अचानक अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक करीब 10 बजे यह हादसा हुआ और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पीछे से करीब डेढ़ बजे बिजली सप्लाई बंद की और इसके साढ़े तीन घंटे बाद शव नीचे उतारा गया। बता दें कि सिंघादेवी कॉलोनी में बिना नक्शे के हाईटेंशन वायर के नीचे और आसपास लोगों ने कई-कई मंजिल तक मकान बनाए हुए हैं। इस कारण हर समय हादसों का डर बना रहता है। बता दें कि इससे पहले बलौंगी और जुझार नगर में हाईटेंशन वॉयर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
जतिंदर जैन फेज-9 में अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ रहता था। उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह घर में इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार में पत्नी और बेटा रह गया है। पता चला है कि उसने तीन दिन बाद अपने दोस्तों के साथ माता वैष्णों देवी कटरा में माथा टेकने जाना था। मृतक फोटोग्राफर के परिवार की ओर से किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है। इस मामले में पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.