श्री कृष्ण भगवान की बाल लीला का प्रसंग सुन श्रोता मंत्रमुग्ध

 

फतेहपुर। शहर के अशोक नगर धान मिल में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन गुरु डॉ0 विद्यासागर शुक्ला ने श्री कृष्ण भगवान की बाल लीला का विस्तार से वर्णन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि भगवान अखिलेश्वर की लीला में अनेकों देवी देवता ग्वाल बाल व देवियां गोपी के रूप में प्रकट हुए। उन्होंने कहा कि नंद बाबा वह प्रत्येक व्यक्ति हैं जो समाज को अपने आचरण से आनंदित करें। इसके अलावा बकासुर व पूतना के वध का भी वर्णन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बैठे हुए श्रोताओं ने श्रीमद् भागवत कथा को सुना। वही आयोजक अनामिका शुक्ला पत्नी अमित शुक्ला ने बताया की यह शहर उनकी जन्मभूमि है तथा इस शहर में उनका बचपन बीता है जिस प्रकार से शहर वासियों का उन्हें सहयोग मिल रहा है इसके लिए वह हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। इस दौरान सारे भक्तो के प्रति उन्होंने आभार भी व्यक्त किया। 20 नवम्बर को श्री कृष्णा विवाह की कथा होगी। जिसमें शहर वासियों से उन्होंने अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग कथा में पहुंचकर कथा का रसपान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.