हजारीबागः जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे कोलकाता से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. वहीं कुछ घायलों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है .
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को उठाकर फौरन अस्पताल भेजा गया. प्रारंभिक समय में मौत का आंकड़ा सात बताया गया था. बाद में हजारीबाग के सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह ने बताया कि चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई थी. एक की मौत बरकट्ठा से हजारीबाग लाने के दौरान रास्ते में हो गई और एक अन्य मरीज की मौत हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है.
सिविल सर्जन ने बताया कि एक मरीज का पैर काफी अधिक चोटिल हो गया था. इसलिए उसका पैर काटना पड़ा. इन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम मरीजों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि सड़क वन-वे है और सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए गोरहर के पास कंपनी ने सड़क काट कर छोड़ दिया. इसी क्रम में यात्रियों से भरी बस गोरहर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर बरकट्ठा रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. वैशाली बस (नंबर WB 76 A 1548) कोलकाता से बिहार के पटना जा रही थी.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक जानकी यादव और उनके कई समर्थक घटनास्थल पर पहुंचे और बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकालकर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करायी. वहीं मौके पर बरकट्ठा सीओ और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं घटना को लेकर हजारीबाग डीसी ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि घायलों का समुचित इलाज हो यह पहली प्राथमिकता है. साथ ही मृतकों के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है, ताकि जानकारी दी जा सके.