फतेहपुर। शहर के राधानगर में बजरंग सोलर शोरूम का उद्घाटन पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया ने फीता काटकर किया। इस दौरान संचालक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके शोरूम में सोलर पैनल उचित मूल्य पर उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोलर पैनल पर सब्सिडी दी जा रही है। जिसके तहत ग्रामीण अंचल और शहरी क्षेत्र में लोग सोलर पैनल लगवा कर 24 घंटे विद्युत की सप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्युत के भारी भरकम बिल से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी। तमाम लोग विद्युत मीटर की हमेशा शिकायत करते रहते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक विद्युत मीटर बहुत तेज भागता है। जिससे भारी भरकम बिल आता है और उस बिल को जमा करने में भी लोग असमर्थ रहते हैं। इस दौरान सोलर पैनल लगाने से ना तो बिल की चिंता और ना ही यह चिंता है कि मीटर तेज चलेगा। इसके साथ ही अगर लोग सब्सिडी का लाभ उठाते हैं तो कम बिजली खर्च होने पर सोलर पैनल से ज्यादा विद्युत उत्पादन होने पर लोगों को इसका लाभ भी मिलेगा। इस अवसर पर असोथर नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह, धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, योगेन्द्र सिंह,संतोष सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।