सागर हॉस्पिटल का इटावा सांसद ने किया फीता काटकर उदघाटन

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा  न्यूज़ वाणी इटावा। सराय अर्जुन जय भारत कालोनी पक्का बाग तिराहे पर स्थित सागर हॉस्पिटल का उदघाटन करने पहुंचे इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे जी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा ये हॉस्पिटल हमारे पुराने साथी पूर्व एडीशनल सी एम ओ डॉ.किशोर सागर के नेतृत्व में खोला गया है इन्होंने कई साल इटावा जिला अस्पताल में अपनी सेवा दी और हर संभव जनता की मदद की है।
डॉक्टर किशोर सागर ने कहा हमने इटावा में विगत 12 साल तक सरकारी अस्पताल में सेवा दी है और हर सम्भव पीड़ित परेशान व्यक्तियों की मदद की है। सागर हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर नीलम पाल ने कहा कि हमारे यहां सभी प्रकार के ऑपरेशन सभी प्रकार की जांचें ,एवं सभी प्रकार की बीमारी का इलाज एवं सामान्य प्रसव की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी , हॉस्पिटल आकस्मिक सेवाओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे एडवोकेट प्रदीप सागर ,सत्यप्रिय मानव , डॉ ए के सिंह , डॉ महेश चंद्रा, डॉ बलबीर सिंह, डॉ श्याम सूरी,रामगोपाल बौद्धाचार्य , खादिम अब्बास, प्रवक्ता विक्की गुप्ता, राजकुमार गौतम , चंद्रशेखर , आमीन भाई, भंते सुमित रतन , अशोक दोहरे , कैलाश बाबू दोहरे , के बी दोहरे , एडवोकेट संदीप भारतीय, लक्ष्मी भारतीय, गोविंद गौतम ,दीपक राज ,रोहित जाटव , आदि लोग उपस्थित रहे। हॉस्पिटल स्टाफ मैनेजर शिवेंद्र कुमार बघेल ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.