फतेहपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल आज नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अस्ती पहुंचे। उन्होंने बच्चों के साथ कक्षा में समय गुजारा तथा प्रधानाध्यापक आसिया फारूकी के प्रयासों से विद्यालय परिवेश, पुस्तकालय व शिक्षा गुणवत्ता की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुरूस्कृत शिक्षिका के प्रयासों से विद्यालय में बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा ग्रामीण महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगाई गई हुनर की पाठशाला का अवलोकन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने प्रशिक्षु महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों में भगवान गणेश की प्रतिमा का अनावरण किया तथा महिलाओं को आगे बढ़ने और स्वावलंबी बनने के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने महिलाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने की बात करते हुए शासन की योजनाओं से परिचित कराया जिससे वह अपने कार्य को और बेहतर तरीके से करके समाज में अपने आप को स्थापित कर सकें। भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी द्वारा विद्यालय के साथ-साथ समाज की महिलाओं को जागरूक करने उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ स्वरोजगार संस्थान के प्रशिक्षक, प्रशिक्षु महिलाएं एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।