प्रा०वि० डेंडासई के बच्चों को पहनाया कॉन्वेंट ड्रेस

खागा, फतेहपुर। धाता शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डेंडासई ने एक बार फिर इतिहास रच डाला। और प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश सिंह ने अपने बच्चों को कॉन्वेंट ड्रेस पहनाते हुए कॉन्वेंट स्कूलों को सीधे चुनौती दी है। बताया जाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय ने एक अलग अपनी पहचान बनाई है। प्रधानाध्यापक ने जब अपने विद्यालय के बच्चों के कोमल मन में ऐसी भावनाएं देखी कि उनके बच्चे कान्वेंट स्कूल जैसा परिवेश एवं परिधान चाहते हैं तो उन्होंने अपने विद्यालय के बच्चों को कॉन्वेंट जैसी पोशाक पहनाने की ठान ली ताकि उनके बच्चों के मन से हीन भावना दूर हो सके और उनकी शिक्षा बेहतर हो सके। इसके लिए उन्होंने बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक की और इस विषय पर बातचीत की अभिभावकों की सहमति से प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश सिंह ने अपने विद्यालय मे कॉन्वेंट जैसी पोशाक वितरित कर बेसिक शिक्षा विभाग में धाता शिक्षा क्षेत्र का मान बढ़ाया। बता दें कि अभी इसी सत्र में विद्यालय से तीन बच्चों का चयन मंडल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय एवं नौ बच्चों का चयन आश्रम पद्धति विद्यालय में हुआ है।जो कि विद्यालय के समस्त शिक्षकों के मेहनत का प्रतिफल है। वही शविद्यालय के सभी शिक्षकों का कहना है कि हम सब मिलकर अपने विद्यालय को ब्लाक, जिले और प्रदेश के शिखर तक ले जाकर प्रदेश का मान बढ़ाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.