अधिवक्ता प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोरो पर

 

फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का मतदान 28 नवंबर को होना है। जिसके लिए अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी 23 पदों के प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए अधिवक्ताओं के चेंबर में जा-जाकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। हम आपको बता दें कि इस बार 2892 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगा। जिसके लिए अध्यक्ष पद के सर्व समाज के प्रत्याशी जगदीश प्रसाद गुप्ता एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह यादव हैं तो वही आदर्श अधिवक्ता संगठन से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गया प्रसाद दुबे एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह गौतम है तो वही आदर्श अधिवक्ता गुट से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मणिप्रकाश दुबे एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी इंद्र कुमार सिंह चैहान है। इसके साथ ही अलग-अलग पदों पर तमाम प्रत्याशी चुनाव मैदान में है तो स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे महामंत्री पद के प्रत्याशी अजीत कुमार शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशिकांत वर्मा चुनाव मैदान में है और अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं। वही व्यवस्था परिवर्तन गुट से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश यादव और महामंत्री पद के प्रत्याशी श्रीराम पटेल है और अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इस दौरान सभी प्रत्याशी का इस बार युवा अधिवक्ताओं की ओर ध्यान ज्यादा है तो वही महिला अधिवक्ताओं की समस्या को मुद्दा तमाम अधिवक्ता प्रत्याशी बना रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी की जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है इन प्रत्याशियों में से इस बार का अधिवक्ता मतदाता किस ओर रुख करता है और किसके सिर ताज सजाता है यह तो 29 नवंबर को मतगणना के बाद ही तय होगा फिलहाल सभी जीत का कयास लगाए हुए चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.