महर्षि विद्यालय में 76वां एनसीसी डे धूमधाम से मनाया गया

 

फतेहपुर। नगर स्थित महार्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 60 यूपी बटालियन के अंतर्गत आता है। में 76वां एनसीसी डे समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी जी ने एनसीसी कैडेट्स का निरीक्षण किया और उनकी प्रतिभा को सराहा। इस समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें अभिनव सिंह, अक्षरा तोमर, जीविका यादव और आस्था ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एकता और अनुशासन आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कैडेट्स को मैसेज दिया कि सबको मिलकर इस देश को बनाना है, सभी को अनुशासन और एकता से जीना चाहिए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें रैक से सम्मानित किया गया। इसके उपरांत एक रैली निकल गई विद्यालय परिसर से तामेश्वर चैराहे तक जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने एकता और अनुशासन का नारा लगाया और आसपास के लोगों को एकता और अनुशासन के बारे में समझाया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट रोहित दत्त, सीटीओ विपिन कुमार मिश्रा और अध्यापक विपुल पांडे ने अपना योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.