मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पास दो बोरों में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। तालेगांव दाभाडे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिरगांव फाटा इलाके की सफाई कर रहे कर्मचारियों ने बोरों को देखा। बाद में जब इन्हें खोला तो एक शव मिला। बाद में सोमवार दोपहर पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि करीब 30 साल की उम्र के आसपास की महिला के शव को दो बोरियों में भरकर एक्सप्रेसवे के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक हो सकता है कि महिला की दो दिन पहले हत्या की गई हो, जिसकी वजह से शव सड़ने लगा था। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पिकनिक स्थल पर जा रही बस के मंगलवार सुबह पलट जाने से एक छात्र की मौत हो गई। वहीं कई छात्र तथा शिक्षक घायल हो गए।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब यहां शंकर नगर इलाके में सरस्वती हाई स्कूल के छात्र और शिक्षक पांच बसों से पड़ोसी वर्धा जिले में पिकनिक स्पॉट पर जा रहे थे। हिंगना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में हिंगानी रोड पर देवली पेंधारी गांव के पास एक बस पलट गई, जिसमें करीब 50 लोग सवार थे। उन्होंने नाम का खुलासा किए बिना बताया कि मृतक सातवीं कक्षा का छात्र था। एक लड़की और एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें नागपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को पास के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवी मुंबई में दो दिन से घर से लापता 22 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मंगलवार सुबह एक पेड़ से लटका मिला। एक अधिकारी ने बताया कि पारसिक हिल की ओर जाने वाली सड़क पर एक पेड़ पर शव मिला और पुलिस को सूचित किया गया। मृतक आदेश योगेश अंबिरे दो दिन पहले दारावेगांव स्थित अपने घर से लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि उसे आखिरी बार सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे पारसिक पहाड़ियों की ओर जाने वाली सड़क पर देखा गया था। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सीबीडी पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई और व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।