गन्ना ट्रक के पहिए में छात्र, लखनऊ में मची अफरातफरी

 

लखनऊ  में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। गन्ना लदे ट्रक ने छात्र को कुचल दिया। ट्रक का पहिया सिर पर चढ़ने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र दोपहर में साइकिल से घर जा रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने रोड जाम कर दिया। कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। भाजपा विधायक योगेश शुक्ला भी ग्रामीणों को समझाने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सरकार द्वारा मदद का आश्वासन दिया और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

इटौंजा में महोना के वार्ड नंबर-10 में मोहित परिवार के साथ रहते हैं। मोहित का बड़ा बेटा अंश उर्फ नन्दू  परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 का छात्र था। ‌मंगलवार सुबह स्कूल में परीक्षा देने साइकिल से गया था। दोपहर में घर लौटते समय साइकिल पंक्चर हो गई। अंश साइकिल बनवाने महोना चौराहा जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में ओवरलोड ट्रक (यूपी 43 ए टी 0862) ने कुचल दिया। हादसे में अंश की मौके पर ही मौत हो गई।

 परिजन मोहान चौराहा पहुंचे और शव सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया। कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया, तो ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा, नारेबाजी करने लगे। परिजनों ने मुआवजे की मांग की। वहीं क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला भी मौके पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को सरकार द्वारा मदद का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। बीकेटी से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि मामले में जो भी सरकारी सहायता और मदद संभव होगी उसे दिलवाई जाएगी। सड़क काफी संकरी है। इस रोड पर चलने वाले बड़े वाहनों को रोकने के लिए प्रशासन से बात की जाएगी। मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.