एसएसपी द्वारा मिशन शक्ति फेज – 05 के तहत किया गया जागरूक एवं यातायात नियमों की छात्र/छात्राओं को जानकारी

 

व्यरो संजीव शर्मा. न्यूज वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल पहुंचकर महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति फेज – 05 के तहत किया गया जागरूक एवं यातायात नियमों की छात्र/छात्राओं को जानकारी देकर संविधान दिवस के अवसर पर देश की एकता और अखंडता की दिलाई गई शपथ ।

आपको बताते चलें दिनांक 26.11.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल पहुंचे इसके उपरान्त प्रधानाचार्य द्वारा महोदय को बुके देकर स्वागत किया गया एवं द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ करते हुये उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत महोदय द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरुक करते हुये उन्हे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर – वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 जानकारी दी गयी । तदोपरांत महोदय द्वारा सभी को ट्रैफिक नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया एवं ट्रैफिक नियमों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे यातायात माह नवम्बर-2024 की जानकारी दी गयी इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया गया कि हादसों में मृत्यु दर बढ़ रही है । इसको रोकने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें । दो पहिया वाहन चालक हैलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बैल्ट लगाकर वाहन ड्राइव करें । वाहन को उचित स्थान पर पार्क करे और वाहन संबंधी सभी पेपर रखे । टैम्पों चालक ओवर लोड सवारियां न भरें । वाहन को तेज गति और शराब पीकर न चलायें साथ ही बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य जनता में जागरूकता पैदा करना है तथा जनपद में जो भी व्यक्ति यातायात नियमो का उल्लंघन करेगा उनके विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। सभी छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को संविधान दिवस के अवसर पर देश की एकता और अखंडता की दिलाई गई शपथ । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा अभयनाथ त्रिपाठी एवं प्रभारी यातायात सूबेदार सिंह इटावा, हमारा कांस्टेबल दुर्गेश कुमार कांस्टेबल मनोज कुमार तथा पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.