पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सूर्य नगर में आरओबी व आरयूबी खुलने पर शहर की जनता को दी बधाई

 

हरियाणा/हिसार (गरिमा) : पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सूर्य नगर आरयूबी औऱ आरओबी खुलने पर शहर की जनता को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के बाद यह हमारी दूसरी सबसे बड़ी महत्वकांक्षी परियोजना थी। अब आरओबी के खुलने से एनएच -9 का सफर बहुत सरल हो जाएगा। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि 2014 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद हमने प्रदेश सरकार से मिलकर बहुत सारे प्रोजेक्टों को सिरे चढ़ाने का कार्य किया है। सूर्य नगर आरयूबी औऱ आरओबी भी उनमें से एक था। पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके निर्माण को लेकर घोषणा की थी हमारा व हिसार की जनता का यह स्वप्न अब इसके खुलने के साथ ही पूरा हो गया है। शहर की जनता को यह बहुत बड़ा गिफ्ट है।पूर्व मंत्री ने कहा कि इनके चालू होने के बाद अब वाहन चालक चंद मिनटों में ही जिंदल चौक से एनएच- 9 तक पहुंच जाएंगे वहीं पैदल चलने वालों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।पहले रेल के गुजरते समय फाटक बंद हो जाता था । वाहनों की लंबी- लंबी लाइने लग जाती थी अब समय की बरबादी से जनता को राहत मिलेगी। पूरे शहर की कैंक्टिविटी में बड़ा सुधार आएगा। इसके बनने से पूरे शहर के लोगो के साथ- साथ मुख्य रूप से सूर्य नगर, अर्बन इस्टेट टू, डीसी कालोनी, शिव नगर, विद्दुत नगर, मॉडल टाउन, मिल गेट क्षेत्र, सेक्टर 1-4, सेक्टर 3-5 व रायपुर के लोगो को विशेष रूप से लाभ होगा।
पूर्व मंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि कल मुख्य मंत्री नायबसिंह सैनी द्वारा किये गए उद्घाटन अवसर पर देश से बाहर होने के कारण पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता उद्घाटन समारोह व अन्य कार्यक्रमो में शामिल नही हो पाए थे ।वे 3-4दिन तक हिसार पहुंचेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.