ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। यह घटना कमासिन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई ग्राम पंचायत की है दूसरी घटना बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर की है तीसरी घटना तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधनी की है चौथी घटना कमासिन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पछौहा की है जहां पर गौशाला में एक भी गोवंश नहीं मिला और कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि यहां से प्रतिदिन गोवंशों को बाहर निकाल दिया जाता है चराने के लिए ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि यह प्रतिदिन का हमारा नियम है कि हम गोवंश को सुबह निकाल देते हैं चराने के लिए और शाम को गोवंश को अंदर रखा जाता है तो जिम्मेदार अधिकारी यह नहीं देखे गौशाला में गोवंश कितना खिलाया जा रहा है या गौशाला में रखा जा रहा है या बाहर चराने के लिए भेजा जा रहा है विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला सहसंयोजक संतोष कुमार त्रिपाठी एवं कमासिन ब्लाक अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह अपनी टीम के साथ विभिन्न गौशाला को भ्रमण किया जहां पर विभिन्न कमियां दिखाई गई हैं ठंड को देखते हुए कोई गौशाला में उचित व्यवस्था नहीं मिला देखने को और शुरुआती ठंडी में ही गौवंश बेहद कमजोर देखने लगा है क्योंकि गोवंश को सिर्फ सुख पयार खिलाया जा रहा है जो कि पूज्य महाराज जी के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि गोवंशों को ठंड को देखते हुए उचित व्यवस्था करें खान-पान की और लेकिन किसी गौशाला में कोई व्यवस्था नहीं मिल रही सिर्फ सुखा पयार खिलाया जा रहा है।