लाश के साथ बिताया वक्त, फिर रची खतरनाक साजिश: बेंगलुरु मर्डर केस की चौंकाने वाली कहानी

 

बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर किया और एक दिन उसकी डेडबॉडी के साथ रहा। घटना इंदिरानगर के एक सर्विस अपार्टमेंट की है। मृतक लड़की का नाम माया गोगोई डेका  है, जबकि संदिग्ध आरोपी का नाम आरव हनोय  है। विक्टिम असम की रहने वाली थी, जबकि आरोपी केरल के कन्नूर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी HSR लेआउट में स्टूडेंट काउंसलर के तौर पर काम करता था, जबकि विक्टिम यूट्यूब कंटेट क्रीएटर थी और जयनगर में प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। दोनों ने मिलकर तीन दिन के लिए इस सर्विस अपार्टमेंट को बुक किया था, जहां उसने गर्लफ्रेंड का मर्डर किया।

पुलिस के मुताबिक, माया 23 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड से मिलने इस सर्विस अपार्टमेंट आई थी। पुलिस को संदेह है कि हत्या 24 नवंबर की रात हुई, और आरव हनोय ने शव के साथ अगले दिन तक समय बिताया। मंगलवार सुबह 8:20 बजे वह अपार्टमेंट छोड़कर कैब से गया और फोन बंद कर दिया। उसके यहां से जाने के बाद जब हाउसकीपिंग स्टाफ कमरे को साफ करने पहुंचा तो गेट लॉक था और उसमें से बदबू आ रही थी। जब स्टाफ ने गेट खोला तो बेड पर लड़की की बॉडी बरामद हुई। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस यहां डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ पहुंची। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि माया गोगोई डेका के शरीर पर कई बार चाकू के घाव और सिर में चोट के निशान थे, लेकिन मौत का मुख्य कारण सीने में गहरा घाव माना जा रहा है।

पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया, जिसमें 23 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान अपार्टमेंट में कोई दाखिल होता नजर नहीं आया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान हमें पता चला है कि आरोपी के पास एक पुराना चाकू था, जिससे उसने कथित तौर पर लड़की का मर्डर किया। आरोपी ने जेप्टो ऐप से दो मीटर लंबी नायलॉन की रस्सी ऑर्डर की थी, जिसकी डिलीवरी इसी सर्विस अपार्टमेंट में हुई थी। क्राइम सीन पर पुलिस को ऑर्डर की गई रस्सी का कवर मिला। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि यह हत्या पहले से योजना बनाकर की गई थी। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी एक दिन डेडबॉडी के साथ क्यों रहा। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि कहीं उसका प्लान बॉडी के टुकड़े करके उन्हें कहीं ठिकाने लगाने का तो नहीं था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही यह साफ होगा कि लड़की की हत्या किस दिन की गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 (सबूत गायब करना) के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें भी बना ली गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.