सैलरी स्लिप दिखाने के बाद भी दुल्हन ने क्यों ठुकराया रिश्ता?

 

फर्रुखाबाद से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने मंडप पर सात फेरे लेने से पहले ही शादी तोड़ दी. उसने दूल्हे से कहा- मुझे अपनी सैलरी स्लिप दिखाओ. दूल्हे ने उसे सैलरी स्लिप दिखाई. उसके मुताबिक, दूल्हे की सैलरी सवा लाख महीना थी. फिर भी दुल्हन ने शादी तोड़ दी. दूल्हा मिन्नत करता रहा लेकिन दुल्हन का दिल नहीं पसीजा. उसने बारात को वापस लौटा दिया. वजह भी ऐसी कि जिसे जानकर आप भी माथा पीट लेंगे. दरअसल, इस दुल्हनिया को सरकारी नौकरी करने वाला दूल्हा चाहिए था. पहले तो दुल्हन शादी के लिए खुद ही राजी हुई थी. लेकिन शादी वाले दिन उसने ऐसी हरकत कर डाली.

मामला फर्रुखाबाद के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां एक सरकारी क्लर्क के बेटे की शादी तय हुई थी. दुल्हन पक्ष का आरोप है कि रिश्ता तय करते समय यह बात बताई गई कि युवक सरकारी नौकरी में है. लेकिन जयमाल की रस्म के बाद बात-बात में लड़के के निजी सेक्टर में सिविल इंजिनियर की नौकरी करने की बात सामने आई.

इस पर दुल्हन ने शादी तोड़ने की बात कह दी, जिस पर लोग अवाक रह गए. दोनों मंडप पर बैठे सात फेरे लेने ही वाले थे कि दुल्हन उठकर बोली- मैं शादी नहीं करूंगी. हमसे झूठ कहा गया है. नौबत यहां तक आ गई कि दूल्हे ने उसी समय अपने फोन पर परिचित से सैलरी स्लिप मंगवाई. उसने दुल्हन और वधू पक्ष को सवा लाख रुपये महीने की नौकरी की बात का सबूत भी दिखाया. लेकिन बात नहीं बन सकी. दुल्हन की जिद की वजह से बारात बैरंग ही वापस लौट गई. समाज के लोगों ने सभी खर्चे को आपस में ही सहमति से बांट लेने का समझौता कराया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.