आगरा में दो शातिर बहनों को लूटपाट के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. मामला ताजगंज थाने का है. पुलिस को कई दिनों से इन दो बहनों के बारे में शिकायत मिल रही थी. जांच करने पर पता चला कि दो शातिर बहनें एक ऑटो ड्राइवर की मदद से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रही हैं. जल्द ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पहले तो ये तीनों पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन सख्ती से पूछताछ में टूट गए. सारा गुनाह कबूल लिया. दोनों बहनें शाहगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली हैं.
आरोपी बहनों ने बताया- हमने ये सब बंटी-बबली फिल्म देखकर सीखा. हम दोनों शिकार की तलाश में घर से सजधज कर निकलतीं. अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ देती थीं. राहगीरों से मोबाइल लेकर अपने दोस्त एक ऑटो चालक को बुलाती थीं, फिर उसके ऑटो के बैठ कर पूरे शहर में घूमती थीं. रास्ते में सवारी बैठती तो दोनों उसके अपने बीच की सीट में बैठाती थीं. फिर मौका मिलते ही दोनों सवारी के गले से सोने की चैन और मोबाइल फोन चोरी कर लेतीं. कभी-कभी एक बहन अपने हुस्न के जाल में लड़कों को भी फंसाती और फिर उनसे ठगी करतीं. इस काम के लिए दोनों बहनें ऑटो चालक को 4 से 5 हजार रुपए भी देती थीं.
दोनों बहनें बोलीं- हम ज्यादातर अकेले पुरुष को टारगेट पर लेतीं. क्योंकि उन्हें लूटना आसान होता है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आज उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. साथ ही उनके पास से सोने के आभूषण के साथ ऑटो भी बरामद किया है. मामले में आगामी जांच जारी है.