युवक के सपनों पर ट्रेन का वार: परीक्षा देने आया अभ्यर्थी गंभीर हादसे का शिकार

 

कानपुर: परीक्षा देने  पहुंचे एक युवक के दोनों पैर कट गए हैं. युवक अपने दोस्त के साथ पेपर देने के लिए प्रयागराज से कानपुर पहुंचा था. दोनों लोगों ने दिन में अपनी-अपनी परीक्षा दी और शाम घर आने के लिए निकल ही रहे थे कि अचानक एक युवक का पैर फिसलकर ट्रेन के नीचे आ गया. घटना के बाद आनन-फानन में युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, दोस्त ने घायल दोस्ता की जानकारी उसके परिवार को दी थी. ट्रेन चलाने का सपना देखने वाले एक युवक की दोनों टांगें ट्रेन में आने से कट गई. प्रयागराज के शिवकुटी इलाके में रहने वाला अमरदीप यादव अपने दोस्त अमित मिश्रा के साथ असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा देने के लिए कानपुर गया था. अमरदीप का पेपर पहली शिफ्ट में था. परीक्षा देने के बाद दोनों लोग शाम को कानपुर सेंट्रल स्टेशन में प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे. प्लेटफार्म नंबर- 5 पर अमित और अमरदीप ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. रात करीब 9 बजे दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी ट्रेन प्लेटफार्म नंबर- 5 पर पहुंची. ट्रेन में भीड़ बहुत ज्यादा थी. दोनों लोग ट्रेन में चढ़ने लगे.

इसी दौरान ट्रेन चलने लगी. अमित तो ट्रेन में चढ़ गए, लेकिन अमरदीप का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए. इस दौरान ट्रेन की रगड़ से उनके दोनों पैर काट गए. आनन-फानन में GRP और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. GRP ने अमरदीप को बाहर निकालकर इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद दोस्त बिल्कुल सन रह गया था. उसको विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसके दोस्त के दोनों पैर कट गए हैं. दोस्त ने तुरंत अमरदी के भाई कुलदीप को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के लोग हैलट अस्पताल पहुंच गए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.