चाँद में बुलेरो एवं बाइक की जोरदार टक्कर में दोनों पीएनबी बैंक कर्मी की हुई मौत 

चाँद में बुलेरो एवं बाइक की जोरदार टक्कर में दोनों पीएनबी बैंक कर्मी की हुई मौत 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

चांद कैमूर जिले स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह 10 बजे के आसपास पश्चिम दिशा में जा रही बुलरो ने पश्चिम दिशा से आ रही बाइक में मारी जोरदार टक्कर से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। दुसरा बाइक सवार इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद पंहुचते ही मौत हो गई। टक्कर इतना भंयकर था की गांव में एवं आसपास लोगों बड़ी आवाज सुनाई पड़ी। धक्का लगने के बाद बाइक एवं बुलरो सड़क की चट्टी में चली गई।चट्टी में जाने के बाद बुलरो में सवार लोगों ने आगे की सीसा तोड़कर भागने में सफल हो गए।बुलरो एवं बाइक की टक्कर में घायल दोनों सड़क के चट्टी में पड़े घायल देवकुमार साह उम्र 33 कैशियर पीएनबी बैंक सहबाजपुर चांद को राहगीरों ने उठाकर टोटो पर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचे। चिकित्सकों के द्वारा इलाज शुरू करने के पहले ही मौत हो गई। दुर्घटना में गोपीचंद चौहान उम्र 32 पिता लालमुनि चौहान गांव सौखरा चांद पीएनबी बैंक सहबाजपुर चांद में पदस्थापित की घटना स्थल पर मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।इस संबंध में थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा पुलिस दुर्घटना ग्रस्त बुलरो एवं बाइक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुट गई हैं । उन्होंने ने कहा पुलिस को सूचना मिली तुरंत घटना स्थल पर पंहुच गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही अगल बगल गांव के आदि सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बड़ी कुशलता से मुवमेंट को हैंडिल किया। मौके पर अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता भी पंहुचकर मामले को खत्म किया। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने गाड़ी डा्इबर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.