लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शादी समारोह में मचाया बवाल, मारपीट और बमबाजी

लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले छात्र जबरन एक शादी समारोह में घुस आए। वहां उनका बारातियों और दुल्हन पक्ष के साथ विवाद शुरू हो गया। उन्होंने फिर मैरिज हॉल में तोड़फोड़ की, लोगों से मारपीट की और बमबाजी भी की। हमले में शादी में आए कई लोग घायल हो गए। तभी इसकी सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को देख लड़के वहां से भाग निकले। मामला डालीगंज इलाके का है।  यहां रामाधीन मैरिज लॉन में एक बारात आ रही थी। मैरिज हॉल पूरा सजा हुआ था। वहां से 500 मीटर की दूरी पर आईटी चौराहे के पास बारात में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हो गए।  बारातियों के साथ नाचने लगे तो इसका विरोध किया गया। बस यहीं से विवाद बढ़ गया  दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। उस वक्त रात ते 11 बज रहे थे तभी सभी लड़के मैरिज हॉल में भी घुस गए वहां वो लोग खाना खाने लगे। जब दुल्हन पक्ष को ये बात पता लगी तो उन्होंने छात्रों को वहां से जाने को कहा।

छात्र इस बात पर भड़क गए उन्हों ने मैरिज हॉल में तोड़फोड़ शुरू कर दी उसके बाद लगभग 150 छात्र जमा हो गए और उन्होंने मारपीट करनी भी शुरू कर दी।  छात्रों के हाथ में जो चीज आ रही थी, उसी से हमला कर रहे थे।  उन्होंने जमकर पथराव भी किया।  यही नहीं, कई राउंड फायरिंग हुई  7 से 8 राउंड हाथ गोला फेंका गया, जिससे चारों ओर दहशत का माहौल हो गया  शादी में आए कई मेहमान तो दहशत का माहौल देख वहां से तुरंत चले गए  तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी  पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें देख सभी छात्र वहां से भाग निकले।  विवाद के बाद मैरिज हॉल में चारों तरफ सामान बिखरा हुआ था  मौके पर बस दूल्हा-दुल्हन के घर वाले ही मौजूद थे जो इस पूरी घटना से बेहद आहत थे। फिर पुलिस की मौजूदगी में शादी के बाद विदाई करवाई गई  साथ ही जो मेहमान घायल हुए थे उन्हें भी पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.