ओडिशा के गंजम जिले में एक थिएटर एक्टर ने मंच पर जिंदा सुअर का पेट फाड़कर उसका मांस खा लिया। आरोपी रामायण के मंचन में राक्षस का किरदार निभा रहा था। कांजियानल यात्रा के अवसर पर रालाबा गांव में को रामायण का आयोजन हुआ था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद छिड़ गया। इसके बाद पुलिस ने 45 साल के बिंबाधर गौड़ा को जानवरों के प्रति क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना से राज्य-भर में आक्रोश फैल गया। सोमवार को ओडिशा विधानसभा में भी भाजपा नेता बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने इस घटना की कड़ी निंदा की। नाटक में सुअर खाने के अलावा भीड़ जुटाने के लिए खुलेआम स्टेज पर सांप भी दिखाया गया। बेरहामपुर के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) सनी खोखर ने कहा कि हम उन लोगों की भी तलाश कर रहे हैं जिन्होंने थिएटर में सांप दिखाए। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल, पिछले साल अगस्त में ओडिशा सरकार ने पब्लिक में सांप दिखाने पर रोक लगा दी थी। सुअर खाने वाले आरोपी बिंबाधर के अलावा नाटक के आयोजक को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर पशुओं के प्रति क्रूरता और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप है। पुलिस ने आयोजक का नाम नहीं बताया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की।