बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के जसपुरा कस्बें के पुराने थाने के पास से अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टरों को निशाना बनाते हुए बैट्री पार किया। ट्रैक्टर मालिक सीताराम सिंह सेंगर ने बताया कि उसका तथा उसके पड़ोसी अजित सिंह का ट्रैक्टर उनके घर के बाहर पुराने थाने के मैदान में खड़ा रहता है।बीती रात को अज्ञात चोरों ने उसके तथा पड़ोसी दोनों के ट्रैक्टरों की बैट्री खोलकर ले गए।ट्रैक्टर मालिक सीताराम सिंह सेंगर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पड़ोस में तेजिया पैलेस में थाना क्षेत्र के ही रामपुर गांव के एक व्यक्ति की लड़की की शादी हो रही थी जिसकी बरात आई हुई थी।
चुकी पैलेस में गाड़ी खड़ी करने के लिए गाड़ी खड़ी करने के लिए कोई पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण गाड़ियां पुराने थाने के मैदान में ही खड़ी होती हैं।दोनों ट्रैक्टर मालिकों ने लड़की पक्ष या लड़का पक्ष के ही लोगों पर बैट्री चोरी करने की आशंका जताई है।थाना प्रभारी मोनी निषाद ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच की जा रही है।