इंदौर के हॉस्टल में मौत का रहस्य: जांच में जुटी पुलिस

 

इंदौर हॉस्टल में गुरुवार सुबह युवती का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय भेजा है। मामले की जांच की जा रही है। लसूड़िया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कशिश पुत्री के एम वाधवानी निवाली ग्वालियर का शव इलाके के एक निजी हॉस्टल में कमरे में बाथरुम के पास पड़ा मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। यहां से शव को एमवाय भेजा गया है।

कशिश इंटीरियर डिजाइनर की पढ़ाई कर रही थी। टीआई तारेश सोनी के मुताबिक, कशिश के पिता रिटायर्ड बैंक अधिकारी है। वह कल से किसी का फोन नही उठा रही थी। दोस्त तनिष्क उसे देखने पहुंचा था। तब कशिश का शव बाथरुम के पास पड़ा मिला। मृतका मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली है। मामले में जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.