रतलाम में गुरुवार रात मुस्लिम समाजजनों ने माणकचौक थाने का घेराव कर दिया। वे बच्चों के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। दरअसल, रात में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 6, 9 और 11 साल के तीन बच्चों से एक युवक मारपीट कर रहा है, एक अन्य वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो में युवक बच्चों को चप्पल से मारते नजर आ रहा है। उनसे धार्मिक नारे भी लगवाए। युवक बच्चों को कह रहा है कि सिगरेट पीना सीख रहे हो। तुम्हारे बाप के नंबर बताओ। वह गाली भी दे रहा है।
वीडियो अमृतसागर तालाब के पास बन रहे नए एम्युजमेंट पार्क का बताया जा रहा है। बच्चे भी माणकचौक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। थाने के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान समेत शहर के सभी थाना प्रभारी, बिलपांक थाना प्रभारी समेत पुलिस फोर्स तैनात हुआ। समाजजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को समझा कर रवाना किया।
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है। समाजजन एफआईआर की मांग कर रहे थे। वीडियो एक से डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है। साइबर व पुलिस टीम को लगाया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।