हाईवे पर छाया मातम: LDA ठेकेदार के परिवार का दर्दनाक अंत

 

लखनऊ  हाईवे पर ट्रक स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हो गया। घटना तिवारीगंज के पास रविवार सुबह हुई है। पति-पत्नी स्कॉर्पियो से गोरखपुर से वापस लखनऊ लौट रहे थे। ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी पर सवार पति-पत्नी को कार की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया। महिला की मौत हो गई है। पति को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीबीडी पुलिस के मुताबिक रवि प्रताप सिंह पत्नी खुशबू सिंह  गोरखपुर जनपद के खजनी हरनी गांव के रहने वाले हैं।

CCTV से एक्सीडेंट करने वाले ट्रक की पहचान की जा रही है। एक्सीडेंट के बाद सड़क पर स्कार्पियों के पार्ट बिखर गए। हाईवे पर लंबा जाम लग गया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को बुलाकर स्कॉर्पियो को हटाया है। रवि लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार गंगा अपार्टमेंट में रहते हैं। वह LDA में ठेकेदारी का काम करते हैं। शनिवार रात पत्नी खुशबू के साथ गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें सचिव के दौरे की जानकारी मिली तो बीच रास्ते से लखनऊ के लिए लौट आए। रविवार तड़के जब बीबीडी के तिवारीगंज चौराहे के पास पहुंचे तो हादसा हो गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.