बच्ची की सुकून भरी नींद के लिए पिता ने गंवाई जान

 

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के 84-एकड़ झुग्गी में रविवार रात डेढ़ बजे राहतगढ़ निवासी प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप शराब पीकर पार्टी कर रहे थे. तेज डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. वहीं डीजे के शोर से परेशान होकर जब मनोज चौरे उन्हें मना करने पहुंचा तो तीनों ने मिलकर पहले उससे मारपीट की फिर चाकू से गला रेत दिया. खून से लथपथ युवक भाग कर अपने घर पहुंचा, जहां उसने मां की गोद में दम तोड़ दिया.

मनोज मजदूरी करता था. उसकी 4 साल पहले ही शादी हुई थी. उसके दो लड़के हैं. बड़ा बेटा दो साल का है, छोटे ने 4 दिन पहले ही जन्म लिया है. उसके घर में खुशी थीं. बेटे के छठी के कार्यक्रम के लिए मेहमान भी आए हुए थे. रिश्तेदार बेटे की छठी मानने आए थे वे अब मनोज का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. मनोज की पत्नी ने बताया कि घर के पड़ोस में रहने वाले प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप अपनी झुग्गी में डीजे बजाकर शराब के नशे में पार्टी कर रहे थे. डीजे के तेज शोर से बेटा सो नहीं पा रहा था. लगातार रो रहा था. समझाने के लिए पति उनके घर गए, तो वह विवाद करने लगे. उन्होंने पहले पकड़कर मारपीट की. फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.