इतिहास के मलबे तले दबी 180 साल पुरानी मस्जिद, 25,000 लोग नजरबंद

 

फतेहपुर:  यूपी के फतेहपुर में 180 साल पुरानी नूरी मस्जिद ढहाई जा रही है। 5 बुलडोजर मस्जिद को तोड़ रहे हैं। DSP समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है। RAF की टीम भी पहुंच गई है। ललौली कस्बे के 25000 लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया है। 500 मीटर एरिया को सील कर दिया गया है। किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी की जा रही है। कार्रवाई सुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुई, जो अभी चल रही है।

फतेहपुर के बिंदकी से बांदा तक बांदा-बहराइच हाईवे का चौड़ीकरण होना है। नूरी मस्जिद भी हाईवे के रास्ते में आती है। PWD ने 17 अगस्त को मस्जिद कमेटी को नोटिस भेजा था। कमेटी ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 1 महीने का समय मांगा था, लेकिन कमेटी ने अतिक्रमण नहीं हटवाया। इसके बजाय मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में वाद दायर कर दिया। इसमें कहा कि मस्जिद 1839 में बनी थी। हमने कोई अतिक्रमण नहीं किया हुआ है। इसके केस पर 6 दिसंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई। अब 13 दिसंबर को सुनवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.