बहराइच में सोमवार की रात अलाव में डीजल डालते समय ब्लास्ट हो गया। घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र बेहड़ा बाजार की है। मजदूर पयागपुर थाना, अमदापुर गांव निवासी अक्षयवर ने बताया आठ मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे। रात में ठंड अधिक होने के चलते वह साले चेतराम निवासी पयागपुर थाना के डोलिया गांव, चेतराम का लड़का महेश और रानीपुर थाना के कालीपुरवा मौजा गोडरिया निवासी श्यामू अलाव ताप रहे थे।
इसी दौरान आग बढ़ाने के लिए एक साथी ने पिपिया में भरे डीजल को अलाव में डाला तो उसमें ब्लास्ट हो गया। इसके चलते सभी सभी घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौजूद अन्य साथियो ने आग बुझाई। उन्हें सीएचससी महसी ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर शिवम मिश्रा और उनकी टीम में तैनात सदाशिव, अजीत, ओमपाल,बलवीर सिंह, महिप गुप्ता ने इलाज किया। डॉक्टर के मुताबिक चेतराम और अक्षयवर लगभग 70 प्रतिशत झुलस गए हैं। लखनऊ रेफर कर दिया गया है।