न्याय की आवाज बनकर हाथरस पहुंचे राहुल गांधी

 

लोकसभा के विपक्ष नेता राहुल गांधी अचानक हाथरस पहुंच गए। राहुल हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचे,जहां 4 साल पहले एक दलित बेटी की रेप के बाद मौत की घटना ने पूरे देश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया था विपक्षी नेता के दौरे के मद्देनजर पुलिस ने हाथरस के चंदपा क्षेत्र के बूलगढ़ी गांव और उसके आसपास के इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। राहुल का काफिला बूलगढ़ी गांव पहुंच चुका है। सूत्रों के मुताबिक,पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता से संपर्क कर मदद मांगी थी और कहा था कि सरकार के तरफ जो वादे किए गए थे, वो भी पूरे नहीं किए गए हैं।

राहुल के हाथरस दौरे की वजह से चार साल बाद एक बार फिर यह मुद्दा सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि 14 दिसंबर 2020 को हाथरस में एक 19 साल की एक दलिस युवती के साथ उसी के गांव के कुछ लड़कों ने रेप किया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले की जांच CBI ने की थी। मामले में एक आरोपी को उम्रकैद की सजा भी सुनाई गई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राहुल के दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि “राहुल गांधी, आपमें निराशा का भाव है, आप हताशा के शिकार हैं। आपको पता ही नहीं है कि हाथरस मामले की जांच CBI ने कर दी है। मामला कोर्ट में चल रहा है।

उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूरे राष्ट्र में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने तीन अक्टूबर, 2020 को परिवार से मुलाकात की थी और घोषणा की थी कि वे मृतका को न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे। 19 साल की युवती के साथ 14 सितंबर, 2020 को सामूहिक बलात्कार किया गया था। उसे इलाज के लिए अलीगढ़ और बाद में दिल्ली ले जाया गया, जहां 29 सितंबर, 2020 को उसकी मौत हो गई। 30 अक्टूबर की सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिवार ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर किया था। हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि दाह संस्कार ‘‘परिवार की इच्छा के अनुसार’’ किया गया था। इस संबंध में शुरुआती पुलिस जांच के बाद सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी और चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। CBI ने इस मामले में गैंग रेप और हत्या की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की थी और 35 लोगों की गवाही करवाई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.