हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में सात फेरों के लिए पहुंचे दूल्हे ने सभी के होश उड़ा दिए. मंडप के नीचे दूल्हे ने जो फैसला सुनाया उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. दूल्हे ने जयमाल के बाद सात फेरों से पहले कहा कि अगर यह शादी हुई तो उसकी गर्लफ्रेंड अपनी जान दे देगी. इसलिए वह शादी नहीं कर सकता. इतना सुनते ही हाथों में मेंहदी रचाए बैठी दुल्हन के होश उड़ गए.
इसके बाद शादी में हुए खर्च की अदायगी कर दूल्हा बारात लेकर लौट गया.सात फेरों से पहले दूल्हे को प्रेमिका की याद आ गई। उसने शादी से इनकार कर दिया। 2 घंटे तक घरवाले दूल्हे को मनाते रहे, लेकिन वह शादी नहीं करने की जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने पुलिस बुला ली। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। थानेदार ने बड़ी मुश्किल से समझौता कराया। समझौते के तहत दूल्हे ने लड़की पक्ष को 9 लाख रुपए दिए।
इसके बाद बारात बिना दुल्हन लौट गई। दीपेंद्र सिंह ने बताया- मुझे शादी से कोई परहेज नहीं है, लेकिन प्रेमिका के चक्कर में यह निर्णय लिया है। उसके दोस्तों ने बताया कि फोन पर उसकी प्रेमिका ने धमकाया था। थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि दूल्हे पक्ष के लोगों से थाने लाकर पूछताछ की गई। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है। अगर लड़की पक्ष शिकायत देता है, तो कार्रवाई की जाएगी।