छपरा में तेज रफ्तार का कहर: BMP जवान समेत 2 की मौत

 

छपरा: बिहार के छपरा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।  घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के पास गुरुवार रात करीब 11 बजे का है। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निकट के असपताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मरने वालों में से एक की पहचान भोजपुर जिले के आरा निवासी और BMP के जवान 42 वर्षीय कौशल कुमार के रूप में हुई है। वे सिवान जिले के मैरवा थाना में तैनात थे। दूसरे मृतक की पहचान सिवान जिले के परमेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है। दुर्घटनाग्रस्त कार पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग का ‘प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी’ का साइन बोर्ड लगा पाया गया है।

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घायलों में से एक डॉक्टर हो सकते हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कार छपरा से सिवान की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। गति ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मामला ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ का हो सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजे गए हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.