रिश्तेदार संग मिलकर की पति हत्या, 5 साल के बेटे ने खोला सच

शाहजहांपुर:  शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव टाहखुर्द में नाबालिग रिश्तेदार के साथ पति का सिर कुचलकर हत्या करने के बाद पत्नी ने ईंट का ढेर गिरने से मौत होने का शोर मचाकर रोना शुरू कर दिया। ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पांच साल के बेटे ने सारी हकीकत बयान कर दी। मासूम के मुताबिक महिला ने ही पति की हत्या की है। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। आरोपी नाबालिग घर से भागा हुआ है। मेहनत-मजदूरी करने वाले यूनुस अपनी बीवी शमीम बानो और सबसे छोटे पांच साल के बेटे अली शान के साथ रहते थे। उनके दो बेटे रिजवान और शाहबान दिल्ली में काम करते हैं। 18 वर्षीय रिजवान की शादी गांव में ही एक लड़की से हुई है। यूनुस का मकान अभी बन रहा है। शनिवार सुबह शमीम बानो घर के बाहर रोने-बिलखने लगी कि मकान निर्माण के लिए आई ईंट के ढेर में लगीं ईंटें गिरने से पति की मौत हो गई।

रात में झगड़े के दौरान की हत्या 

ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दे दी। खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस बीच जानकारी पाकर शहर के गदियाना चुंगी मोहल्ले में रहने वाली यूनुस की बहन राबिया भी पहुंच गई। उन्होंने भाभी पर भाई की हत्या लगाया। बेटे अली शान ने पुलिस को बताया कि रात में पिता, मां और रिजवान के साले के बीच झगड़ा हो रहा था। मां रिश्तेदार के साथ मिलकर उसके पिता को ईंट से मार रही थी और यूनुस चिल्ला रहा था।  मासूम के बयान के बाद पुलिस ने शमीम बानो को हिरासत में ले लिया। उसे थाने ले आई। पुलिस ने रिजवान की ससुराल में दबिश दी लेकिन उसका साला घर से भाग गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.