नौकरी से बचने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ने उठाया चौंकाने वाला कदम

 

गुजरात के सूरत में एक युवक ने अपनी चार अंगुलियां काट लीं, हैरान करने वाली बात यह है कि युवक ने किसी से भी यह इच्छा नहीं जाहिर की कि वह नौकरी छोड़ना चाहता था.  सूरत पुलिस ने शनिवार को बताया कि मयूर ने पहले पुलिस को एक कहानी सुनाई थी कि वह सड़क के किनारे बेहोश होकर गिर गया था, जिसके बाद उसे अपनी अंगुलियां कटी मिली थी, हालांकि घटना की जांच करने पर पता चला कि उसने खुद ही चाकू से अपनी अंगुलियां काटी थीं।

सूरत पुलिस की अपराध शाखा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मयूर ने खुद को इसलिए नुकसान पहुंचाया क्योंकि उसके पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह अपने रिश्तेदार को यह बता सके की कि वह वराछा मिनी बाजार स्थित कंपनी ‘अनभ जेम्स’ में अब काम नहीं करना चाहता। बयान में कहा गया कि पीड़ित इस कंपनी के लेखा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था और अंगुलियों के कट जाने से अब वह यह नौकरी करने में समर्थ नहीं है।

मयूर ने इससे पहले पुलिस को बताया था कि वह आठ दिसंबर को मोटरसाइकिल से अपने एक दोस्त के घर जा रहा था तभी उसे चक्कर आया और वह अमरोली में वेदांत सर्कल के पास रिंग रोड पर बेहोश हो गया। मयूर ने पुलिस को बताया कि जब 10 मिनट बाद उसे होश आया तो उसके बाएं हाथ की चार अंगुलियां कटी हुई थीं।  इस घटना के संबंध में अमरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और सूरत पुलिस की अपराध शाखा को मामले की जांच सौंप दी गई।

उसने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ-साथ तकनीकी निगरानी का भी उपयोग किया, जिसके बाद इस घटना में मयूर की संलिप्ता सामने आई। अधिकारी ने बताया कि उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि एक बैग से उसकी तीन अंगुलियां बरामद की गई हैं, जबकि एक अन्य बैग से चाकू बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि अमरोली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.