संभल केस पर तोगड़िया का तंज: अब घरों में भी ढूंढना पड़ेगा शिवलिंग

वाराणसी।  काशी दौरे पर आए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश और संभल के मुद्दे पर भी कड़ी टिप्पणी की। दशमी रामलीला मैदान के पास आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत को भी इजरायल की भांति काम करना होगा। उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं भी किसी भी हिंदू का उत्पीड़न हो रहा है। उसके कस्टोडियन के नाते भारत को भी इजरायल की भांति काम करना होगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं के अत्याचार को देखते हुए सर्जिकल नहीं बल्कि वर्टिकल स्ट्राइक करना होगा।

संभल मामले में कहा कि पुलिस देश का सिंबल होता है और पुलिस पर हमला करने वाला देश का गद्दार होता है। अभी तक तो मंदिरों के नीचे शिवलिंग मिलते थे अब घरों में भी शिवलिंग ढूंढना पड़ेगा। कहा कि हिंदुओं का उत्पीड़न करने वाला समाज कभी उनका भाई नहीं हो सकता है। सभी को अपने घर पर हनुमान चालीसा, रामायण का पाठ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल जरूरतमंदों की मदद करेगा। साथ ही गरीबों को कंबल, भोजन आदि की व्यवस्था करेगा। प्रवीण तोगड़िया ने हिंदू रक्षा निधि अर्पण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। कहा कि सभी लोग अपनी इच्छा से संगठन को सहयोग दें। इससे हिंदुओं को मजबूत किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.