नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर 6 दिसंबर को एक लड़की ने समस्तीपुर के दो युवकों को फोन किया और कहा कि मेरी नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छी कमाई होती है। अगर आपको भी ज्यादा पैसा कमाना है तो मिलने के लिए बेगूसराय आ जाइए। लड़की की बातों को सुनकर दोनों लड़के बेगूसराय पहुंच गए। यहां पहुंचकर दोनों ने लड़की को फोन किया तो उसने कहा कि बछवाड़ा स्टेशन के पास आ जाइए। जब दोनों युवक स्टेशन के पास पहुंचे तो करीब 20 से अधिक बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गन पॉइंट पर जबरन कार में बैठा लिया। सुनसान जगह ले जाने के बाद दोनों की पहले बेरहमी से पिटाई की गई।
इसके बाद बदमाशों ने 10 लाख रुपए की डिमांड कर दी। लड़कों ने जब इतने पैसा नहीं होने की बात की तो पूछा गया, कितने पैसे दे सकते हो। दोनों ने कहा, रिश्तेदारों और दोस्तों से बात करनी होगी। फिर दोनों लड़कों ने किसी तरह 1.56 लाख रुपए का इंतजाम किया। इसके बाद बदमाशों के कहने पर फोन-पे के जरिए रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ितों के मुताबिक, रुपए देने के बाद फिर से उनकी पिटाई की गई और छोड़ दिया गया। साथ ही धमकी भी दी गई कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। वीडियो बनाकर मनमानी बातें भी कबूल करवाई। फिलहाल दोनों लड़कों की शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है।