31 कैमरों ने खोली मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला से हैवानियत की पोल

 

वाराणसी:  रमरेपुर क्षेत्र की मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के साथ एक चालक ने पहड़िया इलाके से अपहरण कर कार में दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला को कैंट थाना क्षेत्र की गोविंद नगर कॉलोनी के पास फेंक कर भाग गया। कैंट थाने की पुलिस ने 31 सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से कार को चिह्नित कर आरोपी अकथा क्षेत्र निवासी रामानंद यादव  को गिरफ्तार किया है। महिला की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पांच महीने से मायके में ही रह रही थी। नौ दिसंबर की देर शाम उसकी बहन घर में किसी को कुछ बताए बगैर निकल गई। 10 दिसंबर को पुलिस से सूचना मिली कि वह कैंट थाने में है। थाने पहुंचने पर बड़ी बहन रोने लगी।

पीड़िता ने बताया कि वह पहड़िया मंडी की ओर जा रही थी। रास्ते में एक कार रुकी और चालक ने उसे जबरन बैठा लिया। इसके बाद कार में ही उसके साथ दुष्कर्म कर गोविंद नगर कॉलोनी के पास फेंक कर भाग गया। महिला ने बताया कि कार चालक अपना नाम राजू बता रहा था। महिला के परिजनों ने उसे मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की स्थिति सामान्य होने पर छोटी बहन उसे लेकर मंगलवार को कैंट थाने पहुंची और तहरीर दी।

एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि घटनास्थल और उसकी ओर जाने वाले सभी मार्गों पर लगे सीसी कैमरों की नौ दिसंबर की फुटेज तीन टीमों ने चेक की। एक जगह सड़क के दोनों ओर लगे सीसी कैमरों की फुटेज में कार में महिला और आरोपी की स्पष्ट तस्वीर दिखी। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उसे चिह्नित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर बुधवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.