हरियाणा/हिसार (गरिमा) : दौलतपुर रोड स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना मंडी में आज 17 दिसंबर 2024 को तीसरी हरियाणा गर्ल्स बटालियन हिसार के हवलदार ए के यादव जी ने स्कूल की एन सी सी यूनिट का निरीक्षण किया सभी एनसीसी के दस्तावेज एवं बच्चों से बातचीत की बच्चों की एनसीसी परेड की तैयारी एवं उनकी स्मरण शक्ति को जांचा, एनसीसी के पाठ्यक्रम से कम्युनिकेशन के पाठ को पढ़ाया । श्री यादव ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए बताया की स्कूल का जैसा नाम सुना था बच्चे वैसे ही एकदम टिप टॉप एवं अपने कार्य क्षेत्र में उच्च स्तर पर हैं उनकी वर्दी को देख उन्होंने तारीफ की ओर कहा जैसी फौज में हर सैनिक की वर्दी अच्छे से पहनी जाती है वैसे ही इन्होंने भी अपनी वर्दी का ख्याल रखा हुआ है बच्चों का अनुशासन एकदम से उच्च स्तर का है हवलदार यादव जी ने कहा मैनेजमेंट बहुत अच्छी है जिन्होंने स्वयं के खर्चे से एन सी सी की यूनिट को यहां पर चलाया हुआ है अंत में प्रधानाचार्य डॉक्टर जीवन कुमार रत्ता हवलदार यादव जी का स्कूल में पधारने पर धन्यवाद किया