दुल्हन की चौंकाने वाली सच्चाई ने दूल्हे को थाने पहुंचाया

 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में  एक दूल्हा बड़े ही अरमानों से अपनी दुल्हनिया को ब्याह कर लाया. लेकिन सुहागरात पर दुल्हन की डिमांड सुनकर उसके रोंगटे खड़े हो गए. मामला ओल्ड सिटी का है. लुधियाना की रहने वाली एक लड़की को दुल्हन बनाकर दूल्हा अपने घर लाया. घर वाले इस शादी से बहुत खुश थे. दुल्हन का धूम-धाम से स्वागत किया गया. सारे रस्म-रिवाज के बाद बारी आई सुहागरात की. दूल्हा-दुल्हन कमरे में गए. दोनों ने पहले बातें शुरू की. तभी घूंघट हटाने से पहले अचानक से दुल्हन बोली- तुम मुझे मुंह दिखाई में क्या दोगे? दूल्हा बोला- जो तुम बोलो.  दुल्हन बोली- मेरे लिए बीयर लाना और साथ में गांजा भी. यह सुनकर दूल्हे के होश उड़ गए. वो बोला- ये तुम क्या कह रही हो. तब दुल्हन बोली- मुझे तो नॉनवेज भी खाना है. बस इतना सुनते ही दूल्हा बौखला गया. दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई. गुस्से में तिलमिलाता दूल्हा कमरे से बाहर निकला. पूरे परिवार को बुलाया और दूल्हन की डिमांड के बारे में बताया. सभी उसकी बात सुनकर हैरान रह गए.

मामला शांत नहीं हुआ तो दुल्हन पक्ष ने इस बारे में पुलिस से शिकायत कर दी. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया. वहां दुल्हन बोली- अगर मैंने यह डिमांड की भी थी तो बात पति-पत्नी तक रहनी चाहिए थी. उन्हें यह सब अपने मां-बाप को बीच में नहीं लाना चाहिए था. वहीं, दूल्हा बोला- ये लड़की नहीं है. मर्द है. हमें धोखा दिया गया है. मेरी शादी थर्ड जेंडर से करवाई गई है. काफी बहस हुई. घंटों तक पुलिस ने उन्हें समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ. लेकिन दुल्हन अपने घर लौट गई और दूल्हा अपने. किसी ने भी इस मामले में FIR दर्ज नहीं करवाई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.