हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था द्वारा ज़रूरत मंद परिवारों एवं बच्चों को बांटे गर्म कपड़े कंबल

बांदा। बढ़ती ठंड को देखते हुए हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा टीम के द्वारा अलीगंज स्थित संस्था के कार्यालय से तकरीबन 150 ज़रूरत मंद परिवारों एवं बच्चों को कंबल एवं गर्म कपड़े का वितरण किया गया जिसको पाकर ज़रूरत मंद परिवारों एवं बच्चों के चेहरों में खुशी देखी गई इस अवसर पर हाजी गुलाम मुस्तफा जिला हज ट्रेनर, डॉ मोहम्मद मसजूद नेत्र सर्जन, डॉ एस गोपाल बाल रोग विशेषज्ञ, सुनील सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार, रोटी बैंक अध्यक्ष रिज़वान अली,अलीन, सेवर्स ऑफ लाइफ अध्यक्ष सलमान, शादाब आदि उपस्थित रहे। आयोजन समिति से हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन टीम की ओर संरक्षक हसन उद्दीन सिद्दीकी अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान, उपाध्यक्ष जावेद खान,कलीम उल्ला खान, सचिव उमर अली, उपसचिव आसिफ मसूदी, उपसचिव गफ्फार खान, संगठन मंत्री शेख रिज़वान,सूचना मंत्री इरफान सभासद, कानूनी सलाहकार समीर उलहक़ एड.,कोषाध्यक्ष अनस उल्ला खान,सदस्य अली,हसीब,इमरान, फुरकान,ब्रज बिहारी आदि ने आए हुए मेहमानों और ज़रूरत मंद परिवारों का आभार व्यक्त किया एवं टीम द्वारा अवगत कराया गया की आगे भी सर्दी की रातों में ज़रूरत मंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए टीम के लोग सड़क किनारे दो रहे लोगों को कंबल उपलब्ध कराने का कार्य पिछले कई सालों से करते चले आ रहे है और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.