जयपुर में स्कूल से घर आ रही स्कूटी सवार छात्रा को डंपर ने कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। उसके साथ स्कूटी पर सवार उसकी छोटी बहन और सहेली घायल हैं। दोनों को शास्त्री नगर स्थित कांवटिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना के बाद ड्राइवर डंपर को कुछ मीटर आगे जाकर खड़ी करके भाग गया। पुलिस डंपर मालिक से पूछताछ कर रही है। करधनी थाना सीआई हरीश सोलंकी ने बताया- सोमवार शाम करीब 4:11 बजे गोविंदपुरा-निवारू लिंक रोड पर हादसा हुआ है।
12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नेहा शेखावत, अपनी छोटी बहन वंशिका और सहेली सिया शर्मा के साथ स्कूल से लौट रही थी। तीनों एक ही स्कूटी पर थे। लिंक रोड पर सामने से आ रही बाइक से बचने के चक्कर में स्कूटी अनियंत्रित हो गई। स्कूटी नेहा चला रही थी। तीनों छात्राएं सड़क पर गिर गईं। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने कुचल दिया। तीनों को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां नेहा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साइड में गिरने से वंशिका और सिया घायल हो गईं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। नेहा सिंह साकेत विहार हाथोज की रहने वाली थी। करधनी थाना पुलिस ने नेहा के परिवार वालों की शिकायत पर डम्पर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।