फतेहपुर। महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिन ग्राम गढ़ीवा में जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। शिविर में सम्मिलित 50 से अधिक छात्राएं उत्साह से ग्राम्य जीवन की समस्याओं से परिचित हुयीं एवं उनका समाधान करने के प्रति कृत संकल्प दिखायी पड़ी। इसके अतिरिक्त श्रीमती श्वेता, प्रोजेक्ट आफिसर, श्रीमती सलमा, प्रोजेक्ट असिस्टेन्ट, कम्यूनिटी डेवलपमेन्ट, ब्राडवेल मिशन अस्पताल द्वारा सामुदायिक सेवा हेतु एनएसएस छात्राआंे को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामपाल सिंह एवं अन्य ग्रामीणों का उत्कृष्ट सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 जयन्ती सिंह ने समस्त ग्रामीणों एवं अतिथियों का अभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 प्रशान्त द्विवेदी ने एवं अध्यक्षता डाॅ0 सरिता गुप्ता ने की। इस शिविर में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।