एक और ‘अतुल सुभाष’! वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना ने क्यों दी जान?

बेंगलुरु के बाद देश की राजधानी दिल्ली से भी अतुल सुभाष जैसा मामला निकल कर सामने आ रहा है। दिल्ली के मशहूर कैफे के को-ओनर पुनीत खुराना ने 30 दिसंबर की रात अपनी जान दे दी। पुनीत का शव पंखे से लटका मिला। सुसाइड से पहले पुनीत ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है। इस केस ने दिल्ली पुलिस को उलझा कर रख दिया है। यह मामला नार्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में आने वाले कल्याण विहार इलाके का है। बेकरी का व्यापार करने वाले पुनीत खुराना ने 30 दिसंबर की रात अपने घर मे पंखे से लटकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले 30 दिसंबर की रात पुनीत खुराना ने अपनी पत्नी मनिका से फोन पर बात की, जिसका ऑडियो रिका र्डिंग भी सामने आया। दोनों तलाक और व्यापार में हिस्से को लेकर बात कर रहे हैं। फोन पर बातचीत के दौरान मनिका कह रही है “फिर तुम धमकी दोगे सुसाइड कर लूंगा।

मृतक पुनीत के परिवार का दावा है कि मरने से पहले पुनीत ने 59 मिनट कुछ सेकेंड का वीडियो भी अपने फोन में रिकार्ड किया था, जिसमे उसने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पुनीत का फोन सीज कर लिया और वो वीडियो परिवार को नहीं दिया है। खबरों की मानें तो पुनीत और मनिका की शादी 2016 में शादी हुई थी। एक डेढ़ साल बाद इनका विवाद शुरू हो गया, फिर आपसी सहमति से इनके तलाक का मामला चल रहा था, जिसमे एक और राउंड कोर्ट में बात होनी थी। पुनीत की आत्महत्या से जुड़े परिवार के कुछ आरोप पुलिस की भी समझ से परे है। पुनीत के पिता का कहना है कि 9 साल पहले उन्होंने लड़की के परिवार को 1 करोड़ 65 लाख रुपए ब्याज पर दिए थे। साथ ही रोहिणी का अपना डीडीए का घर बेच दिया था। दोनों की प्लानिंग थी कि मनिका के पिता प्रोपर्टी बनाएंगे, जिसमें पुनीत के पिता पैसा इन्वेस्ट करेंगे।

मीडिया के मुताबिक जिस घर मे पुनीत ने सुसाइड किया वो घर मनिका के ही नाम पर है। मनिका के परिवार ने यह घर पुनीत और उसके परिवार को रहने के लिए दिया था। इस सवाल का जवाब पुनीत के परिवार के पास भी नहीं है। परिवार का कहना है कि तलाक के बाद प्रोपर्टी में सेटलमेंट होना था। पुनीत के पूरे परिवार ने पत्नी मनिका समेत सभी सुसराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं मीडिया ने जब मनिका और उसके परिवार से इस मामले पर बात करनी चाही, तो उन्होंने फौरन इनकार कर दिया। मनिका के परिवार का कहना है कि वो पुलिस के साथ संपर्क में बने हुए हैं। फिलहाल पुलिस मनिका का बयान ले रही है। पुनीत के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच हो रही है। पुलिस ने मनिका के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह पैसों का पुराना विवाद लग रहा है। पुनीत और मनिका की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने के बाद पुलिस को नहीं लग रहा कि मनिका ने पुनीत को सुसाइड के लिए उकसाया है। पुलिस पुनीत के वीडियो की भी जांच कर रही है। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही यह मामला साफ हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.