लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के मानपुर सब्जी मंडी के पास ठेलिया पर सब्जी लाद रहे सब्जी विक्रेता को बस ने टक्कर मार दी। वहीं, एक व्यक्ति के पैरों में पहिया चढ़ गया। लोगों ने इसकी सूचना इटौंजा थाना में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इटौंजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ सीतापुर रोड पर टाल प्लाजा के पास स्थित मानपुर सब्जी मंडी में ठेलिया पर सब्जी लाद रहे सब्जी विक्रेता को बस संख्या यूपी 34 सी टी 8709 ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं, एक व्यक्ति के पैर बस के पहिए के नीचे आ गए। सोमवार सुबह लगभग ग्यारह बजे के करीब हुई इस दुर्घटना सूचना लोगों ने इटौंजा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राजू पुत्र अलादीन उम्र लगभग 60 निवासी अलीगंज, लखनऊ को इलाज के लिए बीकेटी क्षेत्र के रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। घायल की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं दूसरे घायल बहादुर उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी मानपुर थाना इटौंजा को पुलिस इलाज के लिए इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां आंख के डाक्टर नहीं होने के कारण बीकेटी क्षेत्र में स्थित रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया गया है। वहीं इस सम्बन्ध में इटौंजा थाना प्रभारी मार्कंडेय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बस चालक फरार हो गया है। वहीं बस को थाना लाया गया है।