कैलिफोर्निया में आग का तांडव: हॉलीवुड बंगले खाक, कमला हैरिस का घर खाली

 

नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण आग अब शहरों में तबाही मचा रही है। मंगलवार को लगी आग का असर 4,856 हेक्टेयर इलाके पर पड़ा है। 1100 से अधिक इमारतें पूरी तरह जल गई है। 28 हजार घरों को आग से नुकसान पहुंचा है। इस आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने का आदेश मिला है। 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इधर प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है।

लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल कर राख हो गए हैं, इसमें मार्क हैमिल, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, जेमी ली कर्टिस, लीटन मेस्टर, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन का घर शामिल है। कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा है। ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी अपना घर खाली करने के लिए कहा गया है।

बता दें कि लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी वाली जगह में है। आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टरों और विमानों को लगाया गया है। हालांकि तूफानी हवाओं के कारण यह मुश्किल होता दिख रहा। हवा की दिशा बार-बार बदल रही है, इस वजह से आग लगातार फ़ैल रही है। सैकड़ों पेड़ और जानवर जलकर राख हो गए हैं। सड़कों पर लंबी जाम लगी हुई है। लोग अपने कारों को छोड़कर पैदल ही सुरक्षित ठिकानों की तरफ भाग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.