ऊंचाहार में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धापूर्वक और धूमधाम के साथ मनाया गया।
रायबरेली ऊंचाहार। महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धापूर्वक और धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रद्धालु पूरे उत्साह और उमंग के साथ शिवालयों में पहुंचे और भगवान शिव की पूजा अर्चना की। सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। सुबह गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालूओं ने ग्रामसभा सवैया हसन मैं बाबा मुक्तेश्वर धाम ने आज जन सैलाब की तरह बाबा मुक्तेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए लंबी लंबी कतार लगी रही उसके बाद मेले में भी जनसैलाब देखने को मिला इसी कड़ी में बूढ़े बाबा मंदिर ऐयारी बुजुर्ग मैं भी शिव भक्तों की कतार लगी रही ऊंचाहार कस्बे में बने महादेवन में भगवान शंकर के शिवालयों में पूजा आर्चन की, जिसके लिये लम्बी कतारें लगीं। /रही गरीबों को दान पूण्य किया गया। शिवालयों में चारों ओर श्हर हर महादेवश् गुंजायमान रहा।श्रद्धालु भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए लोग जल, पुष्प और दूध से अभिषेक कर रहे हैं। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर आराधना से भगवान शंकर प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहा वर देते हैं। ।/जिसमे भारी संख्या मे महिला अपने मनोकामना की पूर्ती व परिवार के कुशल क्षेम के लिए आज के दिन भगवान भोले नाथ का ब्रत रखती है। आज के दिन से श्रद्धालुओं में होली के उमंग की शुरूआत देखने को मिल जाती। वहीं कस्बे से निकलने वाली शिव बारात निकाली गयीं जो कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शिवमंदिर पर आकर समाप्त हो गयी। शिव बारात में लोगों ने आस्था व विश्वास के साथ भाग लिया।