फ्रिज में छोड़ी महिला की लाश, इलाके में मची दहशत

 

देवास की वृंदावन धाम कॉलोनी की एक घटना ने इलाके के लोगों को दहला कर रख दिया है. एक मकान में महिला का शव मिला है. यह शव एक फ्रिज में पाया गया है जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक मकान से तेज बदबू आ रही है.  सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान फ्रिज के अंदर महिला की लाश बरामद हुई. महिला की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.

इस घटना से स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध जानकारी को साझा करने की अपील की है. महिला की उम्र 30 साल के आसपास है.  दुर्गंध लोगों को तब महसूस हुई जब इलाके में बिजली चली गई. मकान के आगे के कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी जिससे आसपास के लोगों को कुछ गलत होने का संदेह हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

सूचना पर बीएनपी थाने से पुलिस की टीम पहुंची और जब मकान खोला और जिस कमरे से दुर्गंध आ रही थी वहां गए और फ्रिज खोला. फ्रिज खोलते हुए वे आवाक रह गए. एक बड़ी जानकारी यह भी सामने आई है कि किराएदार ने छह महीने पहले ही यह मकान का बड़ा हिस्सा खाली कर दिया था. लेकिन मकान का दो कमरा खाली नहीं किया था. वह कभी-कभी मकान में आता था. वह अकेला ही मकान में आता था. उसे किसी महिला के साथ आते हुए नहीं देखा गया था. पुलिस अब उस किराएदार की भी तलाश कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.