कार-टेंपो भिड़ंत: दो मौत, कई जिंदगी खतरे में

 

अलीपुर इलाके में एक रिट्ज कार और आयशर टेंपो के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई।  घटना के समय कार में सवार चारों युवक सिंघु में अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। मृतक की शिनाख्त झंडा चौक नरेला निवासी पराश और सिंघू गांव निवासी हितेश के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान आदर्श कॉलोनी हिसार हरियाणा निवासी अमन और बांकनेर नरेला निवासी रोहित के रूप में हुई है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि 8 जनवरी की सुबह 11.30 बजे पुलिस को मेन जीटी रोड से ताजपुर की ओर जाने वाली सड़क पर कार और टेंपो में टक्कर होने की जानकारी मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कार और टेंपो की आमने सामने की टक्कर हुई है। कार टेंपो में घुसी हुई थी। पता चला कि हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हुए हैं।  ताजपुर निवासी रामनिवास अपनी कार से दो घायलों को पास के अस्पताल लेकर गए हैं। पुलिस दो अन्य घायलों को लेकर राजा हरिशचंद अस्पताल पहुंची। सभी गंभीर रूप से घायल थे। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद अमन को लोकनायक, पराश को मैक्स अस्पताल, रोहित को लोक नायक जबकि हितेश को गंगाराम अस्पताल में रेफर कर दिया। चारों बयान देने की हालत में नहीं थे।  रामनिवास ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद वह मौके पर पहुंचे थे और गंभीर रूप से घायल पराश और हितेश को लेकर अस्पताल पहुंचे। उनके मुताबिक, दोनों कार में आगे की सीट पर बैठे थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।

शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों वाहन चालक रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर टकरा गए थे। करीब डेढ़ घंटे बाद पराश के इलाज के दौरान मौत होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में कर लिया।  वहीं देर रात ढ़ाई बजे हितेश ने भी दम तोड़ दिया। परिवार वालों से पूछताछ में पता चला कि हितेश सिंघु का रहने वाला था। कार उसके एक रिश्तेदार की थी। वह कार से अपने तीन दोस्तों को लेकर सिंघु की ओर जा रहा था। जबकि टेंपो नरेला की तरफ आ रहा था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घायलों के बयान के बाद ही हादसे के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.